विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2022

यूक्रेन की राजधानी कीव में रिहायशी बिल्डिंग पर रूस ने दागे मिसाइल

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है, "हमारा शानदार, शांतिपूर्ण शहर कीव, रूसी जमीनी बलों, और मिसाइलों के हमलों के तहत एक और रात बच गया. हालांकि, एक मिसाइल से कीव में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया है."

यूक्रेन की राजधानी कीव में रिहायशी बिल्डिंग पर रूस ने दागे मिसाइल
शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में दो मिसाइल दागे गए.
कीव:

यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) पर रूसी मिसाइल से हमले जारी हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters)  के मुताबिक,  शनिवार को कीव शहर के केंद्र के दक्षिण-पश्चिम में दो मिसाइलें दागी गईं.  इनमें से एक ज़ुल्यानी हवाई अड्डे के पास दागी गई तो दूसरी सेवस्तोपोल चौक के पास गिरी.

यूक्रेन की सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक मिसाइल ने रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाया है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है, "हमारा शानदार, शांतिपूर्ण शहर कीव, रूसी जमीनी बलों, और मिसाइलों के हमलों के तहत एक और रात बच गया. हालांकि, एक मिसाइल से कीव में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया है. मैं दुनिया से मांग करता हूं कि रूस को पूरी तरह से अलग किया जाय, उनके राजदूतों को निष्कासित किया जाय, तेल प्रतिबंध लगाया जाय और इसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया जाय. रूसी युद्ध अपराधियों को रोका जाय!"

इससे पहले यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के सैनिकों ने राजधानी कीव पर कब्‍जे के लिए हुए एक रूसी हमले को नाकाम कर दिया है.

सैटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन बॉर्डर पर दिखा कई KM लंबा सड़क जाम, रूसी हमले के बीच देश छोड़कर भाग रहे लोग

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने चेतावनी दी थी कि मास्को सुबह होने से पहले कीव पर कब्‍जे का प्रयास करेगा. उधर, सिर्फ 48 घंटों में ही 50,000 से अधिक लोग यूक्रेन से भागने के लिए मजबूर हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com