विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2022

Ukraine में रिहायशी इमारत पर Russian मिसाइल का हमला, 14 की मौत 30 घायल

ओडेसा क्षेत्रीय प्रशासन के प्रवक्ता ने यूक्रेनी सरकारी टीवी को बताया कि बचाव कार्य चल रहा है और कुछ लोग इमारत के मलबे में दब गए हैं.  

Ukraine में रिहायशी इमारत पर Russian मिसाइल का हमला, 14 की मौत 30 घायल
Ukraine में Russia के मिसाइल हमले से ध्वस्त हुई रिहायशी इमारत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कीव:

यूक्रेन (Ukraine) में काले सागर (Black Sea) के तट पर बसे ओडेसा में शुक्रवार को एक रूसी मिसाइल (Russian Missile) ने एक नौ मंज़िला बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया. रॉयटर्स के अनुसार, इसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हो गए. यूक्रेन के आपात मंत्रालय ने यह जानकारी दी. यह मिसाइल सुबह करीब 1 बजे इमारत से जा भिड़ी. इसकी वजह से पास ही की एक स्टोर इमारत में आग लग गई.  शेर्ही ब्राटचुक, ओडेसा क्षेत्रीय प्रशासन के प्रवक्ता ने यूक्रेनी सरकारी टीवी को बताया कि बचाव कार्य चल रहा है और कुछ लोग इमारत के मलबे में दब गए हैं.  

एक और मिसाइल ने एक रिस्टोर फेसिलिटी पर जाकर लगी. ब्राटचुक ने कहा कि इससे कई लोग घायल हो गए. रॉयटर्स इस घटना की बारीकियों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सकता.

इससे कुछ दिन पहले ही 28 जून को  यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर रूस ने मिसाइल से हमला बोला था. हमले में 16 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 59 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी यूक्रेन के इमरजेंसी सर्विस के प्रमुख ने दी थी.  टेलीग्राम पर सर्गेई क्रुक ने बताया था कि अब तक हम 16 मृत और 59 घायलों के बारे में जानते हैं, उनमें से 25 अस्पताल में भर्ती हैं. इस हमले के बाद मॉल में भीषण आग लग गई थी.    

शहर के मेयर विटाली मालेत्स्की ने फेसबुक पर लिखा था, "क्रेमेनचुक पर एख मिसाइल ने एक बहुत भीड़भाड़ वाले इलाके पर हमला बोला". यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कीव के सहयोगियों से अधिक भारी हथियारों की आपूर्ति करने और रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com