विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

China के Xi और Ukraine के ज़ेलेंस्की की हो सकती है बात, राजनायिक कॉल से मिले संकेत

Ukraine War : यूरोप (Europe) के नेताओं ने चीन (China) से अपील की थी कि वो अपने करीबी कूटनीतिक साथी व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) को यूक्रेन (Ukraine) पर हमले थामने को तैयार करने में सहयोग बढ़ाएं. इसके बाद यह बातचीत की गई है.  

China के Xi और Ukraine के ज़ेलेंस्की की हो सकती है बात, राजनायिक कॉल से मिले संकेत
Ukraine War शुरु होने के बाद अब तक Xi ने केवल पुतिन और बाइडेन से बात की है

चीन (China) और यूक्रेन (Ukraine) के वरिष्ठ राजनायिकों के बीच एक कॉल से यह ताजा संकेत मिलता है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (President Xi Jinping) शायद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से बात कर सकते हैं. करीब एक महीना पहले रूस- यूक्रेन में युद्ध शुरु होने के बाद यह पहली बार होगा. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने सोमवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) के साथ बातचीत में चीन की युद्धविराम की इच्छा दोहराई. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिनहुआ ने यह जानकारी दी कि 1 मार्च के बाद पहली बार दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बात की है. यूरोप के नेताओं ने चीन से अपील की थी कि वो अपने करीबी कूटनीतिक साथी व्लादिमिर पुतिन को यूक्रेन पर हमले थामने को तैयार करने में सहयोग बढ़ाएं. इसके बाद यह बातचीत की गई है.  

वांग ने कहा कि शी ने बातचीत और शांतिवार्ता की ज़रूरत पर जोर दिया लेकिन चीनी राजनायिक ने संघर्ष के दौरान मध्यस्थता करने पर कुछ नहीं कहा. वांग ने कहा, " चीन  कोई भूराजनैतिक हित नहीं देख रहा है और ना ही वो किनारे पर बैठ कर दूर से सब देखता रहेगा." 

शुक्रवार को यूरोपियन यूनियन के नेताओं के साथ शी ने एक वीडियो सम्मेलन किया था. इसके बाद चीन के वरिष्ठ विदेश मंत्रालय अधिकारी ने बताया कि चीन और यूक्रेन के नेताओं के बीच कॉल "हमेशा से एजेंडा में है." राष्ट्रपति शी चिनफिंग की विदेश के नेताओं के साथ बातचीत से पहले हमेशा चीन के वरिष्ठ राजदूत अपने समकक्षों के साथ बातचीत करते हैं. हालांकि कुलेबा के साथ वांग की पिछली बातचीत के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ.


यूक्रेन पर हमले के खिलाफ अपना मत स्पष्ट करने के लिए चीन पर अमेरिका और दूसरे देशों से दबाव आ रहा है. चीन के राजनायिक और चीनी मीडिया यूक्रेन में नागिरक मौतों को हल्के में बताते हैं और पुतिन को नाटो के विस्तार का पीड़ित मानते हैं. शी चिनफिंग ने अब तक इस संकट में शामिल रहे पक्षों में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन  से बात कर चुके हैं लेकिन ज़ेलेंस्की से बातचीत होना बाकी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com