विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2022

यूक्रेन ने EU की तत्‍काल सदस्‍यता की मांग की, राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की बोले, 'मुझे यकीन है कि यह संभव है..'

44 साल के जेलेंस्‍की ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'हम यूरोपियन यूनियन से एक विशेष प्रक्रिया के तहत यूक्रेन को तत्‍काल सदस्‍यता दिए जाने की अपील करते हैं. '

राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा, 'यू्क्रेन ने दुनिया को दिखा दिया कि हम क्‍या हैं?

कीव:

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्‍ट्रपति  वोलोदिमिर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को अपने देश के लिए यूरोपियन यूनियन (European Union) की तत्‍काल सदस्‍यता की मांग की, इस बीच पश्चिमी देशों के इस समर्थक देश के खिलाफ रूस का हमला पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है. 44 साल के जेलेंस्‍की ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'हम यूरोपियन यूनियन से एक विशेष प्रक्रिया के तहत यूक्रेन को तत्‍काल सदस्‍यता दिए जाने की अपील करते हैं. ' उन्‍होंने कहा, 'हमारा लक्ष्‍य सभी यूरोपियंस के साथ रहना है और सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह कि समान स्‍तर पर रहना है. मुझे विश्‍वास है कि यह उचित है. मुझे यकीन है कि यह संभव है.' 

क्या है न्यूक्लियर डेटेरेंट फोर्स? राष्ट्रपति पुतिन ने क्यों किया अलर्ट? क्या रूस करेगा परमाणु हमला?

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा कि मॉस्‍को के हमले में पहले चार दिन में 16 बच्‍चों की मौत हुई है जबकि 45 अन्‍य घायल हुए हैं. संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैचलेट ने कहा कि अब तक सात बच्‍चों सहित कम से कम 102  लोगों की मौत हुई है उन्‍होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वास्‍तविक संख्‍या इससे काफी अधिक हो सकती है.  जेलेंस्‍की ने कहा, 'यू्क्रेन ने दुनिया को दिखा दिया कि हम क्‍या हैं और रूस ने दिखा दिया कि यह क्‍या बन गया है?' पूर्व कॉमेडियन जेलेंस्‍की वर्ष 2019  में यूक्रेन की सत्‍ता संभाली थी. व्‍लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन पर हमले का आदेश देने के बाद पहली बार रूस और यू्क्रेनी वार्ताकार सामने सामने बातचीत की तैयारी में हैं,  बातचीत के पहले जेलेंस्‍की ने यह वीडियो बयान जारी किया है. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने रूसी सैनिकों ने अपने हथियार डालने की अपील की. उन्‍होंने कहा, 'अपने हथियार डाल दें और यहां से जले जाएं. अपने कमांडरों पर विश्‍वास न करें, दुष्‍प्रचार करने वालों (your propagandists) पर विश्‍वास मत करिए. अपनी जान की रक्षा कीजिए. '

 यूक्रेन पर हमले और पश्चिमी देशों की पाबंदी से लड़खड़ाई रूसी करेंसी, 'रूबल' में 30% की गिरावट

उन्‍होंने दावा किया कि हमले के दौरान 4500 से अधिक रूसी सैनिक जान गंवा चुके हैं. रूस में भी मौतों और हताहत होने की बात स्‍वीकार की है लेकिन आंकड़ा नहीं दिया है.  यूक्रेन के नेता ने यह भी कहा कि अधिकारी, लड़ाई का अनुभव रखने वाले दोषियों को रिहा करेंगे ताकि वे देश की रक्षा में मदद कर सकें. उन्‍होंने कहा कि हमने फैसला किया है जो नैतिकदृष्टि से आसान नहीं है लेकिन हमारी रक्षा के लिहाज से उपयोगी है.

"हिम्‍मत टूट चुकी है": यूक्रेन से निकलने की कोशिश के दौरान छात्रों को झेलनी पड़ रही है परेशानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com