विज्ञापन

यूक्रेन के खिलाफ जंग में मारे गए रूस के 498 सैनिक, दूसरे दौर की वार्ता आज : 10 बातें

Russia Ukraine Crisis: रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है. राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खारकीव में रूसी तोपों ने काफी जान-माल की क्षति पहुंचाई है.

Russia-Ukraine War : रूसी सेना यूक्रेन में मचा रही है भयंकर तबाही.

नई दिल्ली:

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन और रूस की जंग तेज और आक्रमक होती जा रही है. युद्ध की चपेट में सैनिकों के साथ आम नागरिक भी आ रहे हैं. यूक्रेन ने बुधवार को कहा कि रूसी हमले में 2,000 से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है. यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब रूस से खेरसन के बंदरगाह पर कब्जा करने का दावा किया है. रूस ने पहली बार युद्ध में मारे गए सैनिकों की संख्या के बारे में जानकारी दी. रूस ने बताया कि अब तक उसके 498 सैनिक मारे गए हैं.

  1. रूस ने कहा कि उसने बेलारूस में दूसरे दौर की शांति वार्ता के लिए प्रतिनिधियों को भेजा है. यह बैठक गुरुवार को होनी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस बातचीत करना चाहता है तो उसे बमबारी बंद कर देनी चाहिए.
  2. रूस ने बुधवार को दावा किया उसने लगभग 2,50,000 आबादी वाली दक्षिणी प्रांतीय राजधानी खेरसन पर कब्जा कर लिया है.
  3. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने खेरसन पर पूरी तरह से रूस का नियंत्रण होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि "यह शहर पर झुका नहीं है, हमारे सैनिकों ने लगातार बचाव करना जारी रखा है."
  4. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में बुधवार सुबह पुलिस भवन पर हमला किया गया. यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी पैराट्रूपर्स शहर में उतरे, जिससे सड़कों पर झड़पें शुरू हो गईं. अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों में यहां गोलाबारी और हवाई हमले में 21 लोग मारे गए और बुधवार सुबह चार और लोग मारे गए. खारकीव में मौजूद भारतीयों को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे तक इस जगह को हर कीमत पर छोड़ने के लिए कहा गया है.
  5. दक्षिण में, रूस ने मारियुपोल के बंदरगाह पर बमबारी की. रूसी फौज से घिरे शहर के मेयर ने कहा कि रात के भीषण हमलों के बाद मारियुपोल को बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने हताहतों की सटीक नहीं बताई, लेकिन कहा कि घायलों को निकालना असंभव है.
  6. पूर्व और उत्तर में, रूस ने पास अब तक कोई बढ़ी बढ़त नहीं बनाई है. यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों कीव और खारकीव को तीव्र बमबारी का सामना करना पड़ रहा है.
  7. 30 लाख की आबादी वाली यूक्रेन की राजधानी कीव में लोगों ने रात में अंडरग्राउंड मेट्रो में शरण ली. रूस ने मंगलवार को मुख्य टेलीविजन टॉवर को विस्फोट में उड़ा दिया, जिसमें आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई. 
  8. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि रूस के हमले ने साबित कर दिया कि रूसियों को "कीव के बारे में, हमारे इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं पता है, लेकिन उनके पास हमारे इतिहास को मिटाने, हमारे देश को मिटाने, हम सभी को मिटाने का आदेश है."
  9. रूसी बाजारों से कारोबार बंद करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की सूची में एप्पल, Exxon, बोइंग और अन्य कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. जिसने रूस को वित्तीय और राजनयिक रूप से अलग-थलग कर दिया है.
  10. यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस के अनुसार, रूसी हमले में 2,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं. हमले में अस्पतालों, किंडरगार्टन और घरों को निशाना बनाया गया. हमला शुरू होने के बाद से 900,000 से अधिक यूक्रेनियन देश छोड़कर जा चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com