विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2011

रूस में दो बम धमाके, एक मरा, दो घायल

मॉस्को: रूस में दो बम धमाके हुए हैं। ये दोनों ही धमाके कार में किए गए। धमाकों में एक पुलिसवाले की मौत हो गई और करीब 60 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में बड़ी संख्या में पुलिसवाले हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही धमाके जोरदार थे। ब्लास्ट से आसपास की दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों का कहना है कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इससे उनकी दुकानों के शीशे चटक गए और दीवारों पर दरारें आ गईं। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि धमाकों में किसका हाथ है ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन उनका शक इस्लामी विद्रोहियों पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, धमाका, एक मरा, 60 घायल