विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

रूस ने सीरिया में अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराने की चेतावनी दी

रूस ने सीरिया में अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराने की चेतावनी दी
फाइल फोटो
मास्को: रूसी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह सीरिया में सीरियाई सरकार की सेना के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराएंगे.

मंत्रालय के प्रवक्ता इगॉर कोनाशोंकोव ने एक बयान में कहा, "हर किसी को इस बारे में जागरूक होना चाहिए कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली के कर्मियों को मिसाइलों की सटीक उड़ान कार्यक्रमों की पहचान करने और उनके संबंध का पता लगाने में अधिक समय नहीं लगेगा."

इससे पहले अमेरिकी मीडिया ने कहा था कि देश सीरिया की सरकार और सेना के खिलाफ हवाई हमले शुरू करने की योजना पर विचार कर रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया का संकट, रूस, अम‍ेरिका, अमेरिकी मिसाइल, रूसी रक्षा मंत्रालय, सीरियाई सरकार, Syria Plane Strikes, Syria Air Strikes, Russia, America, American Missiles, Russian Defence Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com