
Russia Ukraine war:यू्क्रेन पर हमला करने वाले रूस के नाम पर जंग के साये में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो कोई भी देश अपने नाम नहीं करना चाहेगा. वैश्विक स्तर पर जारी प्रतिबंधों को ट्रैक करने वाले डेटाबेस की सूची के अनुसार, यूक्रेन पर हमले के बाद रूस सबसे अधिक प्रतिबंध वाला देश बन गया है. रूस पर हमला शुरू करने से पहले 22 फरवरी से रूस पर अमेरिका के अलावा यूरोपीय देशों के प्रतिबंधों का सिलसिला शुरू हो गया था. Castellum.ai के अनसार, रूस पर 22 फरवरी से पहले 2754 प्रतिबंध लगाए थे, 22 फरवरी यानी यूक्रेन पर हमले के बाद से 7 मार्च तक उस पर 2778 और प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके साथ ही रूस पर प्रतिबंधों की कुल संख्या बढ़कर 5,530 के आसपास पहुंच गई है और रूस ने इस मामले में पहले से ही प्रतिबंध झेल रहे ईरान और नॉर्थ कोरिया को पीछे छोड़ दिया है.
Who has sanctioned Russia is also interesting. Switzerland actually leads the pack for total sanctions and sanctions since Russia's invasion of Ukraine.
— Castellum.AI (@CastellumAI) March 7, 2022
The UK is at the rear, with only 35 new sanctions designations since the invasion. pic.twitter.com/LpWnW7XOW6
रूस पर हर दिन दबाव बढ़ता जा रहा है. Netflix और American Express सहित कई अमेरिकी कंपनियों ने रूस में अपने ऑपरेशंस रोक दिए हैं. दूसरी ओर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन प्रतिबंध को 'रूस के खिलाफ युद्ध की तरह' बताया है. प्रतिबंध वाले अन्य देशों के नाम इस प्रकार हैं..
ईरान : एशियाई देश ईरान 3,616 प्रतिबंधों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है. यह प्रतिबंध पिछले एक दशक में इसके विवादित परमाणु कार्यक्रम और आतंकवाद के कथित समर्थन को लेकर लगाए गए हैं.
सीरिया: यूरोपीय यूनियन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड की ओर से सीरिया पर प्रतिबंध लगाए हैं. Castellum.ai की सूची के अनुसार, सीरिया के खिलाफ इन प्रतिबंधों की संख्या 2,608 है.
- ये भी पढ़ें -
* Ukraine में Russia के टैंकों पर "Z" लिखे होने का क्या मतलब है?
* "हम आपके गुलाम हैं क्या?" पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों की संयुक्त चिट्ठी पर भड़के पाक PM इमरान खान
* 'हम झुकेंगे नहीं': शिवसेना पदाधिकारी के घर आयकर विभाग के छापेमारी पर आदित्य ठाकरे
VIDEO: बच्चे भी झेल रहे युद्ध की विभीषिका, 11 साल का बच्चा 1000 किमी का सफर कर पहुंचा स्लोवाकिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं