विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

रूस का सीरियाई शहर पर हमला, 23 नागरिक मारे गए

रूस का सीरियाई शहर पर हमला, 23 नागरिक मारे गए
बेरूत: रूसी लड़ाकू विमानों ने तड़के सुबह उत्तर-पश्चिम सीरिया में अल-कायदा के कब्जे वाले एक शहर पर भारी गोलाबारी की, जिसमें 23 नागरिक मारे गए।

मानवाधिकारों के लिए सीरियाई पर्यवेक्षकों का कहना है कि इदलिब पर इस हमले में दर्जनों नागरिक घायल भी हुए। इदलिब एक प्रांतीय राजधानी है, जिस पर पिछले साल मार्च से ही अल-कायदा से जुड़े अल-नुसरा फ्रंट और इसके सहयोगियों का कब्जा है।

अल-नुसरा रूसी और अमेरिकी युद्ध विराम में पक्ष नहीं है। यह युद्ध विराम रूस समर्थित सरकारी बलों और अमेरिका समर्थित गैर-जिहादी विद्रोहियों के बीच 27 फरवरी से प्रभाव में है।

पर्यवेक्षकीय प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया, इदलिब पर किया गया यह हवाई हमला इस युद्ध विराम की शुरुआत के बाद से सबसे भारी हमला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, लड़ाकू विमान, सीरिया में हमला, Russia, Russia Attacks On Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com