विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

44 लोगों सहित अर्जेटीना की लापता पनडुब्बी की खोज में रूस भी शामिल

अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ने कहा कि उन्हें रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को फोन किया था और एक खोजी पोत व इस तरह के अभियानों के अनुभव वाले चालक दल का प्रस्ताव दिया था.

44 लोगों सहित अर्जेटीना की लापता पनडुब्बी की खोज में रूस भी शामिल
(फाइल फोटो)
मास्को: दक्षिणी अटलांटिक में एक सप्ताह पहले लापता हुई अर्जेटीना की सैन्य पनडुब्बी की खोज में रूस भी शामिल हो गया है. इस पनडुब्बी पर 44 लोग सवार थे. अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ने कहा कि उन्हें रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को फोन किया था और एक खोजी पोत व इस तरह के अभियानों के अनुभव वाले चालक दल का प्रस्ताव दिया था. एआरए सान जुआन पनडुब्बी दक्षिण अमेरिका से नियमित मिशन से लौटते समय लापता हो गई थी और उसी दौरान पनडुब्बी से 'इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन' होने की सूचना मिली थी.

यह भी पढ़ें : पनडुब्बी परियोजना पी-75 (आई) के लिये चार विदेशी कंपनियां दौड़ में

इसने आखिरी बार 15 नवंबर को नौसैन्य अधिकारियों संग संपर्क करने की कोशिश की थी. नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि लापता पनडुब्बी में ऑक्सीजन की आपूर्ति के धीरे-धीरे कम होने की आशंकाओं के बीच खोज अब 'महत्वपूर्ण चरण' में पहुंच गई है.

VIDEO : क्या है स्कॉर्पीन पनडुब्बी योजना से जुड़े दस्तावेज का मामला​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com