विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2011

बुल्गारिया का जहाज डूबा, 100 से अधिक लापता

मॉस्को: रूस के ततारस्तान गणराज्य में बुल्गारिया के एक जहाज के वोल्गा नदी में डूब जाने से 100 से अधिक लोग लापता हो गए जबकि 80 लोगों को बचा लिया गया। जहाज में 185 लोग सवार थे। रूस के आपातकालीन मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी गई है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक दो लोगों के शव बरामद किए गए है और 100 से अधिक लोग लापता हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा ततारस्तान के कांसको-उस्तीनोवस्की जिले में स्यूकेयेवो गांव के निकट रविवार को हुआ। प्रवक्ता ने कहा, "80 लोगों को बचा लिया गया है जिनमें से 79 लोगों को ततारस्तान की राजधानी कजान लाया गया है।" उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य में 223 लोगों को लगाया गया है जिसमें 80 गोताखोर शामिल हैं। गौरतलब है कि रूसी जांच समिति ने इससे पहले खबर दी थी कि हादसे के समय बुल्गारियाई जहाज पर 179 लोग सवार थे , जिसमें 76 लोगों को बचा लिया गया है। दो महिलाओं को मृत पाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, बुल्गारिया, 100 लोग, दुर्घटना