विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2013

अपने से 38 साल छोटी पत्नी से तलाक लेंगे रूपर्ट मर्डोक

न्यूयॉर्क: मीडिया कंपनी न्यूज कॉरपोरेशन के मालिक रूपर्ट मर्डोक उम्र में 38 साल छोटी अपनी पत्नी वेंडी डेंग से तलाक लेने जा रहे हैं। मर्डोक ने न्यूयॉर्क की अदालत में तलाक के लिए अर्जी भी दे रखी है।

मर्डोक और वेंडी की शादी 1999 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। चीनी मूल की वेंडी डेंग 82 साल के मर्डोक की तीसरी पत्नी हैं। खबरों के मुताबिक मर्डोक ने तलाक की अर्जी में कहा है कि उनके रिश्ते में ऐसी दरारें आ गई हैं, जिन्हें भरा नहीं जा सकता। गौरतलब है कि अपने पिछले तलाक के वक्त मर्डोक को करीब पौने दो अरब डॉलर की भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूपर्ट मर्डोक, वेंडी डेंग, वेंडी मर्डोक, रूपर्ट मर्डोक तलाक, न्यूज कॉर्प, Rupert Murdoch, Wendi Murdoch, Wendi Deng
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com