विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

92 साल की उम्र में 5वीं शादी करने जा रहे हैं मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं

गॉसिप लेखक सिंडी एडम्स के हवाले से variety ने एक स्टोरी पब्लिश की है. स्टोरी में लिखा है मर्डोक की होने वाली पत्नी का विवाह पश्चिमी गायक और रेडियो-टीवी प्रोफेशनल चेस्टर स्मिथ से हुआ था. स्मिथ की मृत्यु 2008 में ही हो गई थी.

92 साल की उम्र में 5वीं शादी करने जा रहे हैं मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं

मीडिया मुगल के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में 5वीं शादी करने जा रहे हैं. variety वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार,  92 की उम्र में पांचवी शादी करने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. इस खबर से इंटरनेट पर तहलका मच गया है. सोशल मीडिया पर रूपर्ट ट्रेंड कर रहे हैं. कई यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने मशहूर मॉडल और अभिनेत्री जेरी हॉल से तलाक लिया था. इस तलाक को अभी एक साल से भी कम वक्त हुआ है. अब उन्होंने 66 वर्षीय सैन फ्रांसिस्को पुलिस पादरी एन लेस्ली स्मिथ से सगाई कर ली है.

गॉसिप लेखक सिंडी एडम्स के हवाले से variety ने एक स्टोरी पब्लिश की है. स्टोरी में लिखा है मर्डोक की होने वाली पत्नी का विवाह पश्चिमी गायक और रेडियो-टीवी प्रोफेशनल चेस्टर स्मिथ से हुआ था. स्मिथ की मृत्यु 2008 में ही हो गई थी. रूपर्ट मर्डोक वर्तमान में फॉक्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष हैं. उनकी कंपनी दुनियाभर में मीडिया व्यवसाय करती है. इसके अलावा रूपर्ट 'वॉल स्ट्रीट जर्नल', 'द सन' और पब्लिशिंग हाउस हार्पर कॉलिन्स के अलावा 'न्यूयॉर्क पोस्ट' के भी मालिक हैं. 

मर्डोक का जन्म 1931 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. अभी ये अमेरिका के भी नागरिक हैं. 50-60 के दशक में इन्होंने कई मीडिया कंपनियों को खरीदकर एक बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया. देखा जाए तो विश्व भर की कई मीडिया कंपनियां यही संचालित करते हैं.

रूपर्ट मर्डोक की पहली शादी पैट्रिसिया बुक से 1956 में हुई थी.  दूसरी शादी 1967 में उन्होंने अन्ना मारिया टोर्व से की थी. यह शादी 22 साल तक चली थी. इन्होंने तीसरी शादी वेंडी देंग से की थी. 2016 में इन्होंने चौथी शादी मॉडल जेरी हॉल से शादी की थी. अब इनकी 5वीं शादी होने जा रही है..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com