विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2019

मंच पर पांच महिलाओं को चूमने के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति बोले - मैं पहले 'Gay' था, लेकिन...

दुतेर्ते ने कहा कि वह एंटोनियो की हालत को समझ सकते हैं क्योंकि वह भी अपनी पूर्व पत्नी एलिजाबेथ जिमरमैन (Elizabeth Zimmerman) से शादी करते समय 'थोड़े समलैंगिक' थे.

मंच पर पांच महिलाओं को चूमने के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति बोले - मैं पहले 'Gay' था, लेकिन...
मंच पर पांच महिलाओं को चूमने के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति बोले - मैं फिर से आदमी बन गया!
मनीला:

फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने कहा कि वह खुद से अपना 'इलाज' करने से पहले 'समलैंगिक हुआ करते थे.'

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि राष्ट्रपति ने 30 मई को टोक्यो का दौरा करते हुए फिलीपीनी समुदाय को दिए एक भाषण के दौरान यह टिप्पणी की.

दुतेर्ते ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और मुखर आलोचक सीनेटर एंटोनियो ट्रिलनेस पर समलैंगिक होने का आरोप लगाने के बाद कहा कि वह एंटोनियो की हालत को समझ सकते हैं क्योंकि वह भी अपनी पूर्व पत्नी एलिजाबेथ जिमरमैन (Elizabeth Zimmerman) से शादी करते समय 'थोड़े समलैंगिक' थे.

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने मंच पर पांच महिलाओं को चूमा, बोले - सुंदर महिलाओं ने मुझे...

उनकी शादी 2000 में टूट गई थी.

उन्होंने कहा कि वह अपनी वर्तमान साथी हनीलेट अवन्सेना (Honeylet Avanceña) से मिलने के बाद 'ठीक हो गए.'

दुतेर्ते ने कहा, "मैं फिर से आदमी बन गया! खूबसूरत महिलाओं ने मुझे ठीक किया."

उन्होंने कहा, "इसके बाद से आकर्षक पुरुषों से मुझे नफरत हो गई. मैं अब सुंदर महिलाओं को पसंद करता हूं."

समलैंगिक समुदाय के बारे में विवादित और विरोधाभासी टिप्पणी करने का दुतेर्ते का इतिहास रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

गंजेपन और मोटापे की वजह से बीवी ने छोड़ा...6 पैक्स बनाने के बाद ऐसे बदल गई जिंदगी, देखें Photos

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com