काबुल:
अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान एक मकान पर एक रॉकेट गिर गया, जिसमें 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान यह मकान पर गिरा।
पुलिस प्रवक्ता फरीद अहमद उबैद ने कहा कि इस घटना में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 45 लोग जख्मी हो गए हैं। प्रांतीय परिषद सदस्य बशीर अहमद शकीर ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है। वहीं, घायलों की संख्या 60 तक हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं