विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

पाकिस्तान : सड़क दुर्घटना में 50 की मौत

पाकिस्तान : सड़क दुर्घटना में 50 की मौत
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंगलवार को एक बस और ट्रक की भिड़ंत में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आठ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांत के तीसरे सबसे बड़े जिले सुक्कुर में तेहरी बाइपास पर हुई दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए।

बस के चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई। स्वात जिले से कराची की ओर जा रही बस में कुल 80 लोग सवार थे।

राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया और अस्पताल प्रशासन को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। सिंध प्रांत के गवर्नर इशरत इबाद ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, Pakistan, Accident In Pakistan, Road Accident In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com