विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2019

अमेरिका में किरायदारों को राहत, अब ना बढ़ेगा किराया ना देगे होंगे मरम्मत के पैसे...पढ़ें विधेयक की खास बातें

न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा, ‘‘किरायेदार अपने हितों की सुरक्षा के लिए दशकों तक अल्बानी का चक्कर लगाते रहे. हम उनके साथ खड़े रहे, उनके लिए जी-जान से लड़े और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया.’’

अमेरिका में किरायदारों को राहत, अब ना बढ़ेगा किराया ना देगे होंगे मरम्मत के पैसे...पढ़ें विधेयक की खास बातें
अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य के विधायकों ने किराएदारों के हक में नया विधेयक पारित किया
न्यूयॉर्क:

अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य के विधायकों ने कम आय वाले परिवारों को आसमान छूते किराए से बचाने के उद्देश्य से एक विधेयक पारित किया. किफायती आवास की गंभीर कमी के बीच इस कदम को किरायेदारों की जीत के रूप में देखा जा रहा है.

अचल संपत्ति के शक्तिशाली मालिकों और आवास अधिकार के अधिवक्ताओं के बीच एक साल तक चली लंबी लड़ाई का फल अब जा कर मिला है. नवंबर में हुये चुनाव के बाद संभव यह हो पाया है, जिसमें डेमोक्रेट्स को राज्य विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिला था.

सऊदी अरब में मक्का के पास खुल रहा है पहला नाइट क्लब, नाम होगा 'हलाल'...पर नहीं मिलेगी ये चीज़

न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा, ‘‘किरायेदार अपने हितों की सुरक्षा के लिए दशकों तक अल्बानी का चक्कर लगाते रहे. हम उनके साथ खड़े रहे, उनके लिए जी-जान से लड़े और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया.''

डेमोक्रेटिक गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर उसे कानून का रूप दे दिया है. इस विधेयक में उन नियमों को समाप्त कर दिया गया है, जिसके तहत भवन का मालिकान हक बदलने पर भवन मालिकों को किराए में वृद्धि करने की अनुमति मिल जाती है.

नोट्रे डेम चर्च मामला - अरबपति उद्योगपतियों के बड़े वादे पड़े झूठे, मोटे चंदे के नाम पर यूं दिया झांसा

इस कानून के तहत नए किरायेदारों को मरम्मत कार्य के लिए किराये वृद्धि के रूप में अधिक शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा.

इनपुट - भाषा

VIDEO: अमेरिका में लिंचिंग का भयानक इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: