मॉस्को:
ईरान की संसद के स्पीकर अली लारीजानी का कहना है कि कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर रूस और ईरान समान राय रखते हैं और उनके बीच करीबी रिश्तों से क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं स्थायित्व कायम होगा।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने प्रेस टीवी के हवाले से बताया कि लारीजानी ने कहा, "कई अंतरराष्ट्रीय मसलों पर दोनों देशों के हित और उनकी राय समान है और ये उन दोनों के रचनात्मक सहयोग का आधार बन सकते हैं।"
लारीजानी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों ही देश के विचार और रुचियां समान हैं और जिसे तेहरान और मास्को के बीच रचनात्मक सहयोग के रूप में देखा जा सकता है।"
उन्होंने यह बात तेहरान में आयोजित 'गुटनिरपेक्ष आंदोलन' की 16वीं बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि कोंस्तांतिन शुवालोव के साथ मुलाकात में कही।
उन्होंने कहा कि ईरानी संसद रूस के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बंधों को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी। इस अवसर पर शुवालोव ने कहा कि ईरान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के लिए प्रभावशाली और रचनात्मक भूमिका निभाता आया है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने प्रेस टीवी के हवाले से बताया कि लारीजानी ने कहा, "कई अंतरराष्ट्रीय मसलों पर दोनों देशों के हित और उनकी राय समान है और ये उन दोनों के रचनात्मक सहयोग का आधार बन सकते हैं।"
लारीजानी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों ही देश के विचार और रुचियां समान हैं और जिसे तेहरान और मास्को के बीच रचनात्मक सहयोग के रूप में देखा जा सकता है।"
उन्होंने यह बात तेहरान में आयोजित 'गुटनिरपेक्ष आंदोलन' की 16वीं बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि कोंस्तांतिन शुवालोव के साथ मुलाकात में कही।
उन्होंने कहा कि ईरानी संसद रूस के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बंधों को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी। इस अवसर पर शुवालोव ने कहा कि ईरान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के लिए प्रभावशाली और रचनात्मक भूमिका निभाता आया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं