विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

रहमान मलिक ने पाकिस्तान की सीनेट से इस्तीफा दिया

पाकिस्तान में आंतरिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने संसद के उच्च सदन सीनेट से इस्तीफा दे दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आंतरिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने संसद के उच्च सदन सीनेट से इस्तीफा दे दिया।
'जियो न्यूज' के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद मलिक ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सीनेट से इस्तीफा दे दिया।

मलिक ने कहा कि वह सलाहकार के पद से भी इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए कहा।

सर्वोच्च न्यायालय ने ब्रिटेन और पाकिस्तान की दोहरी नागरिकता को लेकर मलिक की सीनेट सदस्यता निलम्बित कर दी थी।
मलिक के अनुसार, उन्होंने न्यायालय को बताया कि वह ब्रिटेन की अपनी नागरिकता सौंप चुके हैं, लेकिन वह इसके पक्ष में दस्तावेज पेश करने में विफल रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan Interrior Ministry, Pakistan Senate, Rehman Malik, Rehman Malik Resignation, पाकिस्तान सीनेट, रहमान मलिक, रहमान मलिक का इस्तीफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com