विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में भारत के रिकॉर्ड 31 शैक्षणिक संस्थान शामिल

विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में भारत के रिकॉर्ड 31 शैक्षणिक संस्थान शामिल
लंदन: वैश्विक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत ने अपनी स्थिति में सुधार किया है और विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में भारत के रिकॉर्ड 31 शैक्षणिक संस्थानों ने अपना स्थान बनाया है. इसमें शीर्ष पर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय है. 'टाइम्स हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2016-17' में भारत की तरफ से शीर्ष स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को मिला है जिसने पिछले वर्ष की तुलना में करीब 50 स्थान की छलांग लगाई है.

सूची कल यानी बुधवार जारी हुई. शीर्ष 400 विश्वविद्यालयों की सूची में महज दो भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं. शीर्ष 400 की सूची में आईआईएससी के अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई शामिल है. शीर्ष 200 की सूची में कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय शामिल नहीं है.

इस वर्ष की सूची में 14 नए विश्वविद्यालय शामिल हैं जिनमें शीर्ष स्थान पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी है जो पिछले 12 वषरें से लगातार शीर्ष स्थान पर कायम है. पांच बार शीर्ष पर रहा कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दूसरे स्थान पर है जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वैश्विक उच्च शिक्षा, विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, आईआईटी मुंबई, आईआईएससी बंगलुरु, टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, Global Higher Education, New List Of The World’s To
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com