विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

शाहरुख़ खान को मिला ऑक्सफ़ोर्ड विश्‍वविद्यालय से निमंत्रण

शाहरुख़ खान को मिला ऑक्सफ़ोर्ड विश्‍वविद्यालय से निमंत्रण
शाहरुख खान का फाइल फोटो...
मुंबई: एक ज़माना था जब माना जाता था कि फ़िल्मों से छात्रों और उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है, लेकिन अब ज़माना बदल गया है.

अब वो दौर है जब फ़िल्मकारों और कलाकारों को महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों द्वारा ख़ास लेक्चर के लिए बुलाया जाता है और ऐसा ही एक न्योता मिला है शाहरुख़ ख़ान को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से.

खास बात ये है कि शाहरुख को यह न्‍योता वहां के प्रिंसिपल अलैन रसब्रिजर (Alan Rusbridger)ने ट्विटर पर ट्वीट करके भेजा है.

प्रिंसिपल अलैन रसब्रिजर (Alan Rusbridger) ने ट्वीट में लिखा   "@iamsrk क्‍या हम आपको ऑक्सफ़ोर्ड आकर हमारे छात्रों से बात करने के लिए आकर्षित कर सकते हैं'. अब शाहरुख इस न्योते को हां कहते हैं या नहीं.. ये तो वक्त ही बताएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, एलन रसब्रिजर, Shah Rukh Khan, Oxford University, Alan Rusbridger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com