यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्रपति ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ पूर्वी यूक्रेन में 'स्थायी संघर्ष विराम' के लिए समझौता किया है, लेकिन पुतिन के प्रवक्ता ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच केवल समझौते के उपायों पर चर्चा हुई है।
पोरोशेंको के बयान में कोई ब्योरा नहीं दिया गया है और रूस समर्थक विद्रोहियों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में रूस समर्थक विद्रोही यूक्रेन की सेना से लोहा ले रहे हैं।
पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद पोरोशेंको के प्रेस कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है, "बातचीत का परिणाम दोनबास में संघर्ष विराम के रूप मे सामने आया। दोनों पक्षों की समझदारी ऐसे कदम उठाने की है जिससे शांति स्थापित हो सके।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रूस ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही कोई टिप्पणी की है।
लेकिन रूसी समाचार एजेंसी रिआ नोवोस्ती के मुताबिक, पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा है कि दोनों नेता संघर्ष विराम पर सहमत नहीं हुए हैं क्योंकि मॉस्को इस संघर्ष में पक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने सिर्फ इस संघर्ष के समाधान पर चर्चा की है।
रूसी भाषा भाषी बहुल दोनबास में विद्रोही यूक्रेन की सेना से दो-दो हाथ करने में जुटे हैं। इसी क्षेत्र में यूक्रेन के भारी उद्योग अवस्थित और देश की अर्थव्यवस्था में इस क्षेत्र का योगदान 18 प्रतिशत है।
पूर्वी यूक्रेन में अप्रैल महीने से जारी संकट और उसके बाद यूक्रेन की सेना और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच शुरू हुए संघर्ष में 2600 से अधिक नागरिक और लड़के मारे जा चुके हैं। संघर्ष प्रभावित इलाकों से दस लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं