विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2011

रजत गुप्ता पर चलेगा भेदिया कारोबार मामले में आपराधिक मुकदमा

न्यूयार्क: गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता बुधवार को आत्मसमर्पण कर सकते हैं क्योंकि आशंका है कि संबंधित विभाग भेदिया कारोबार के संबंध में उनके ऊपर आपराधिक मामला दर्ज कर सकता है। अमेरिका के वित्तीय परिदृश्य में वे सबसे महत्वपूर्ण भारतीय मूल के अमेरिकियों में शामिल हैं। न्यूयार्क टाईम्स में छपी खबर में इस मामले के जानकार सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गुप्ता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। रपट में गुप्ता के वकील का जिक्र किया गया है जिन्होंने कहा तथ्यों से स्पष्ट है कि गुप्ता निर्दोष हैं और उन्होंने इमानदारी और निष्ठा से काम किया है। गुप्ता गोल्डमैन साक्स और प्राक्टर एंड गैंबल के पूर्व निदेशक और मैंकिंजी एंड कंपनी के प्रमुख रहे हैं। श्रीलंकाई मूल के अरबपति राज राजारत्नम पर भेदिया कारोबार का आरोप लगने के बाद गुप्ता जांच के घेरे में आए। राजारत्नम को इस महीने 11 साल की कैद की सजा मिली। रपट में कहा कि हालांकि अब तक इसका संकेत नहीं मिला है कि गुप्ता ने राजात्नम को जो सूचना दी थी उसका सीधा कोई फायदा हुआ है। प्रतिभूति नियमों के तहत कंपनी के अधिकारियों पर वैसे लोगों को गोपनीय सूचना देने पर पाबंदी है जो उसका फायदा उठा सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com