विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

डोनाल्ड ट्रंप के 100 दिन के दौरान अमेरिका ने अच्छी प्रगति की : शाह

डोनाल्ड ट्रंप के 100 दिन के दौरान अमेरिका ने अच्छी प्रगति की : शाह
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर 100 दिन...
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन के दौरान कई पूर्व राष्ट्रपतियों की तुलना में काफी अधिक काम किया है. व्हाइट हाउस में उप संचार निदेशक एवं अनुसंधान निदेशक राज शाह ने कहा, मेरा मानना है कि पहले 100 दिन साहसी और महत्वपूर्ण रहे हैं.

उन्होंने ट्रंप द्वारा अपने पद पर 100 दिन पूरे करने से पहले कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे..सीरिया में कार्रवाई, संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य जगहों पर कुछ कदम, रूस और उत्तर कोरिया से संबंधित...मेरा मानना है कि उनसे सफलता झलकती है. 32 वर्षीय शाह ट्रंप के उन कुछ सहयोगियों में से एक हैं, जो उनके अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटे के भीतर व्हाइट हाउस पहुंच गए.

शाह ने कहा कि कानून और शासनात्मक आदेश के संबंध में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद किसी भी राष्ट्रपति की तुलना में काफी कुछ किया है. हमें इसका गर्व है. उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने जबर्दस्त प्रगति की है.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com