विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2012

अबु हमजा सहित पांच आतंकवादी अमेरिका प्रत्यर्पित

अबु हमजा सहित पांच आतंकवादी अमेरिका प्रत्यर्पित
लंदन: लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद ब्रिटेन से प्रत्यर्पित अबु हमजा अल-मसरी व चार अन्य संदिग्ध आतंकवादी शनिवार को अमेरिका पहुंच गए। इन पांचों को ब्रिटेन से एक विमान के जरिए अमेरिका भेजा गया था।

सीएनएन के मुताबिक इससे पहले लंदन स्थित हाई कोर्ट ने शुक्रवार को इन आतंकवादियों की अमेरिका को प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर अंतिम अपील खारिज कर दी थी और कहा कि इन्हें तत्काल प्रत्यर्पित किया जाए।

ब्रिटिश गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा कि अमेरिका में मुकदमे का सामना करने के लिए इन लोगों को मिडेनहाल ठिकाने से वायुसेना के दो विमानों द्वारा भेजा गया।

अबु हमजा, खालिद अल-फवाज और आदिल अब्दुल बेरी को मैनहट्टन स्थित न्यूयार्क की मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर ले जाया गया। नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी डिस्ट्रीक्ट कोर्ट में सप्ताहांत इनके मामले की सुनवाई होगी।

अमेरिका के अटार्नी कार्यालय के अनुसार दो अन्य आतंकवादियों बाबर अहमद एवं तलहा अहसान को शनिवार सुबह कनेक्टीकट की अदालत में पेश किया जाएगा।

अबु हमजा पर अमेरिका में 11 मामले दर्ज हैं। इनमें यमन में 16 पश्चिमी नागरिकों को बंधक बनाए जाने व आतंकवाद प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने के लिए षडयंत्र करने के आरोप शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबू हमजा, Abu Hamza, Abu Hamza Extradition, अबू हमजा का प्रत्यर्पण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com