विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

आतंकवादी हमजा की मौत हो चुकी है : अबू जिंदाल

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अब अबू जिंदाल ने बताया है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर पर हमले का जिम्मेदार अबू हमजा की मौत हो चुकी है।
नई दिल्ली: आतंकवादी अबू जिंदाल से पूछताछ के दौरान लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अबू जिंदाल ने बताया है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर पर हमले का जिम्मेदार अबू हमजा की मौत हो चुकी है। जिंदाल का कहना है कि किसी रहस्यमय बीमारी से अबू हमजा की मौत हुई थी और वह हमजा की मय्यत में शामिल भी हुआ था।

जिंदाल ने बताया है कि साल 2000 में चट्टीसिंहपुरा के नरसंहार के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना मुजम्मल बट्ट था। इस हत्याकांड में 25 सिखों को गोली मार दी गई थी। इस हत्याकांड के लिए कई दिनों तक फौज को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा था लेकिन पहले डेविड हेडली और अब अबू जिंदाल ने इसकी तस्दीक की है कि इस हमले के पीछे लश्कर के ही लोग थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abu Hamza Dead, Abu Jundal, Abu Hamza, अबू हमजा, अबू जिंदाल, अबू हमजा की मौत