विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच हत्या मामले में नया मोड़, पिता ने बयान बदला

पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच हत्या मामले में नया मोड़, पिता ने बयान बदला
पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच (फाइल फोटो)
लाहौर: पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच की हत्या के बहुचर्चित मामले ने तब एक नया मोड़ ले लिया जब उनके पिता ने अपना बयान वापस लेते हुए एक संदिग्ध के खिलाफ गवाही देने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. बुधवार को अदालत की कार्यवाही के दौरान कंदील के पिता एवं शिकायतकर्ता अजीम बलूच ने असलम (कंदील के भाई) के खिलाफ बयान देने से मना कर दिया जबकि वह पहले मामले के संदिग्धों में उसके होने की बात कह चुके हैं. प्राथमिकी में अजीम ने आरोप लगाया था कि असलम 25 वर्षीय कंदील की हत्या में शामिल था. मुल्‍तान की अदालत में वह अपने बयान से पलट गए.

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सईद अहमद रजा ने पुलिस को अजीम के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस ने उनके खिलाफ पाकिस्तानी दंड संहिता की धारा 213 के तहत मामला दर्ज किया. अदालत पहले ही मामले में तीन संदिग्धों - कंदील के भाई वसीम, उनके एक रिश्तेदार हक नवाज और टैक्सी चालक अब्दुल बासित पर अभियोग लगा चुकी है. हालांकि संदिग्धों ने अपराध को अंजाम देने की बात से इनकार किया है. मामले का एक और संदिग्ध जफर खोसा फरार है.

पुलिस ने दावा किया कि वसीम ने एक क्षेत्र मजिस्ट्रेट के सामने अपनी बहन की हत्या करने की बात कबूली थी. लेकिन आरोपी के वकील ने इससे इनकार किया. 16 जुलाई, 2016 को लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्‍तान में कंदील के घर पर उनका शव पाया गया था. उनकी हत्या गला घोंटकर की गयी थी. कंदील के भाई वसीम ने ‘झूठी शान की खातिर’ अपनी बहन की हत्या करने की बात कबूल की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया स्‍टार, कंदील बलूच, कंदील बलूच हत्‍या मामला, कंदील बलूच के पिता अजीम बलूच, Pakistani Social Media Star, Qandeel Baloch, Qandeel Baloch Murder, Qandeel's Father Azeem Baloch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com