विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

सऊदी अरब ने कंदील बलोच की हत्या का आरोपी उसका भाई पाकिस्तान को सौंपा

कंदील की हत्या के बाद उसके पिता मोहम्मद अजीम बलोच ने अपने दोनों बेटों और उनके सहयोगी हक नवाज और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

सऊदी अरब ने कंदील बलोच की हत्या का आरोपी उसका भाई पाकिस्तान को सौंपा
सऊदी अरब ने कंदील बलोच की हत्या का आरोपी उसका भाई पाकिस्तान को सौंपा
इस्लामाबाद:

सऊदी अरब ने सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलोच की हत्या में वांछित उसके भाई को पाकिस्तान को सौंप दिया है. मीडिया में आई खबर के अनुसार आरोपी को कुछ दिन पहले ही खाड़ी देश में गिरफ्तार किया गया था.

जियो न्यूज ने बताया कि कंदील बलोच उर्फ फौजिया अजीम की उसके भाई वसीम खान ने पंजाब प्रांत के मुल्तान स्थित घर में गत 15 जुलाई, 2016 को हत्या कर दी थी. इस सनसनीखेज हत्या से पाकिस्तान में ''इज्जत के नाम पर हत्या'' को लेकर बहस छिड़ गई थी.

वसीम ने अपनी 26 वर्षीय बहन की हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया था. उसने कहा था कि कंदील के सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयानों से ''परिवार के सम्मान'' को ठेस पहुंच रही थी.

जिओ न्यूज के अनुसार सऊदी अरब स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (इंटरपोल) ने कंदील की हत्या के संदिग्ध उसके एक और भाई मुजफ्फर इकबाल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था.

पाकिस्तान की सरकार ने वर्ष 2016 में सऊदी से इकबाल को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था क्योंकि वह उस वक्त वहां रह रहा था. इकबाल कंदील की हत्या के लिए उकसाने और इसमें मदद का आरोपी है.

कंदील की हत्या के बाद उसके पिता मोहम्मद अजीम बलोच ने अपने दोनों बेटों और उनके सहयोगी हक नवाज और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com