विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

व्लादिमीर पुतिन का पब्लिसिटी स्टंट, जारी की गई जिम में कसरत करते हुए तस्वीरें

व्लादिमीर पुतिन का पब्लिसिटी स्टंट, जारी की गई जिम में कसरत करते हुए तस्वीरें
दमित्री मेदवदेव के साथ व्लादिमीर पुतिन
मॉस्को,रूस: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दफ़्तर क्रेमलिन ने राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री दमित्री मेदवदेव की नई तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को जिम में कसरत करते हुए दिखाया गया है और मेदवदेव वहीं उनके बगल में खड़े उनसे बातें कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि तस्वीरों को जारी करने के पीछे की वजह राष्ट्रपति पुतिन की घटती लोकप्रियता है जिसे एक बार फिर से उनकी दिलेरी से भरी तस्वीरों के ज़रिए वापिस पाने की कोशिश की जा रही है।  

तस्वीरों में पुतिन सफेद रंग का टी-शर्ट, ट्रैक सूट ट्राउज़र और स्पोर्ट्स-शू पहने हुए हैं। पुतिन को मसल बिल्डिंग मशीन पर कसरत करते हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर को एक पब्लिसिटी स्टंट माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी पुतिन की घुड़सवारी करते, सुपरसोनिक जेट चलाते और बाघ को मारते हुए आधिकारिक तस्वीरें जारी की गई हैं।

यूक्रेन संकट के कारण पश्चिमी देशों का रुस पर जारी प्रतिबंध, ख़राब अर्थव्यवस्था और तेल की गिरती कीमतों के कारण हाल-फिलहाल के दिनों में पुतिन की लोकप्रियता में काफी कमी आयी है।

इमेज बिल्डिंग की कोशिश
क्रेमलिन द्वारा जारी की गई तस्वीरों में पुतिन को बाद में अपने आधिकारिक निवास बोचारोव रूचेई में मेदवदेव के साथ ग्रिल्ड मीट खाते और चाय पीते दिखाया गया है।  

हालांकि वेस्टर्न स्टैंडर्ड्स के हिसाब से पुतिन की लोकप्रियता अब भी काफी ऊपर है। शुक्रवार को वहां के अख़बार बिज़नेस डेली वेदोमोस्ती में छपे एक पब्लिक ओपिनियन फाउंडेशन के पोल में कहा गया कि अगर रूस में अगस्त महीने में चुनाव कराये जाते हैं तो पुतिन को 72% वोट मिलना तय है जो मई में 76% था।      

पोलिंग स्टेशन लेवादा सेंटर के अनुसार 2013 के नवंबर महीने में पुतिन की अप्रूवल रेटिंग 61 प्रतिशत थी, जो साल 2000 से लेकर अब तक की सबसे कम रेटिंग थी। पुतिन साल 2000 में पहली बार  रूस के राष्ट्रपति बने थे।  लेकिन उनकी लोकप्रियता पिछले साल 80% तक पहुंच गई थी जब रूस के लोग यूक्रेन मसले पर उनके फैसले के साथ खड़े थे।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, व्लादिमीर पुतीन, क्रेमलिन, दमित्री मेदवदेव, Russia, Vladimir Putin, Kremlin, Dmitry Medvedev
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com