ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने देश में 18 मई को आम चुनाव कराए जाने की घोषणा की. मॉरिसन के लिए आम चुनाव में जलवायु और अर्थव्यवस्था मुख्य मुद्दा होंगे.
मॉरिसन ने घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ हम विश्व के सबसे अच्छे देश में रहते हैं. '' घोषणा के साथ प्रचार आधिकारिक रूप से शुरू हो गया.
यह चुनाव ही मॉरिसन के तीसरी बार सत्ता में आने और प्रधानमंत्री बनने की राह साफ करेंगे.
टैटू दिखाने और पीछा करने पर इस देश में मिलेगी कड़ी सज़ा, लागू हुआ नया नियम
साल 2018 में ही ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया था, इन्होंने मैलकम टर्नबुल का स्थान लिया. पार्टी के भीतर हुए मतदान में मॉरिसन 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते.
World Bank के 13वें अध्यक्ष बने डेविड मालपास
पीएम बनने के बाद मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी. मॉरिसन ने सिडनी में एक भाषण में कहा, "नेसेट और कई सरकारी संस्थान वहां स्थित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देता है."
इनपुट - भाषा
VIDEO: भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं