विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की यात्रा के दूसरे चरण में स्पेन पहुंचे...

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, वह (पीएम मोदी) भारत में निवेश करने के इच्छुक स्पेन के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की यात्रा के दूसरे चरण में स्पेन पहुंचे...
मैड्रिड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की अपनी छह दिन की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को स्पेन की राजधानी पहुंचे. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना और भारत को बदलने के लिए वहां से और निवेश आकर्षित करना है.

पीएम मोदी ने स्पेन की राजधानी पहुंचने के बाद ट्विटर पर अंग्रेजी और स्पेनिश में लिखा, 'स्पेन पहुंच गया, जिसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है'. 1988 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का स्पेन का पहला दौरा है.
 


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्विटर पर लिखा, 'होला ऐस्पाना. प्रधानमंत्री मोदी मैड्रिड पहुंच गए, करीब तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. एक विशेष भाव दिखाते हुए स्पेनिश विदेश मंत्री ने उनकी अगवानी की'. पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने स्पेनिश समकक्ष मारियानो रेजॉय के साथ चर्चा करेंगे, जिनमें उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र शामिल है. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम से भी मिलेंगे.
 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'वह (पीएम मोदी) भारत में निवेश करने के इच्छुक स्पेन के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे. प्रधानमंत्री की स्पेन यात्रा से रत-स्पेन के मौजूदा दोस्ताना द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी'. पीएम मोदी स्पेन से रूस जाएंगे और सबसे आखिर में फ्रांस जाएंगे.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com