फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद (फाइल फोटो)
पेरिस:
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने देश में आतंकवादी हमले की संभावना के मद्देनजर आपातकाल की अवधि अतिरिक्त तीन महीनों तक बढ़ाने के लिए सांसदों की सहमति चाहते हैं।
ओलांद 3 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश में आपातकाल की अवधि बढ़ाने के लिए एक विधेयक पेश करेंगे। उन्हें देश की सुरक्षा के लिए इस मसौदा कानून पर व्यापक सहयोग की उम्मीद है।
नेशनल एसेंबली ने 19 नवंबर को देश में आपतकाल की अवधि तीन महीने बढ़ाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। गौरतलब है कि देश में आपातकाल की अवधि 26 फरवरी को समाप्त हो रही है।
फ्रांस के रक्षामंत्री जीन यूवेस ले ड्रायन ने फ्रांस 24 को बताया, "मुझे लगता है कि देश में आपातकाल की अवधि बढ़ाना एक अच्छा कदम है और यह उपयोगी भी है, क्योंकि इससे देश सुरक्षित होगा। हमें इस तरह के खतरों को लेकर चौकस रहने की जरूरत है।"
गौरतलब है कि 13 नवंबर को पेरिस के रेस्तरां, कॉफी शॉप, थिएटर हॉल और स्टेडियम में बंदूकधारियों ने घुसकर 130 लोगों को मार गिराया था। इस घटना के एक दिन बाद ओलांद ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी।
फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वेल्स ने कहा, "हम हर समय आपातकाल के साथ जी नहीं सकते, लेकिन जहां तक आतंकवादी हमले की बात है तो हमें एहतियात बरतना ही पड़ेगा।"
ओलांद 3 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश में आपातकाल की अवधि बढ़ाने के लिए एक विधेयक पेश करेंगे। उन्हें देश की सुरक्षा के लिए इस मसौदा कानून पर व्यापक सहयोग की उम्मीद है।
नेशनल एसेंबली ने 19 नवंबर को देश में आपतकाल की अवधि तीन महीने बढ़ाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। गौरतलब है कि देश में आपातकाल की अवधि 26 फरवरी को समाप्त हो रही है।
फ्रांस के रक्षामंत्री जीन यूवेस ले ड्रायन ने फ्रांस 24 को बताया, "मुझे लगता है कि देश में आपातकाल की अवधि बढ़ाना एक अच्छा कदम है और यह उपयोगी भी है, क्योंकि इससे देश सुरक्षित होगा। हमें इस तरह के खतरों को लेकर चौकस रहने की जरूरत है।"
गौरतलब है कि 13 नवंबर को पेरिस के रेस्तरां, कॉफी शॉप, थिएटर हॉल और स्टेडियम में बंदूकधारियों ने घुसकर 130 लोगों को मार गिराया था। इस घटना के एक दिन बाद ओलांद ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी।
फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वेल्स ने कहा, "हम हर समय आपातकाल के साथ जी नहीं सकते, लेकिन जहां तक आतंकवादी हमले की बात है तो हमें एहतियात बरतना ही पड़ेगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्रांस, राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, आतंकवादी हमला, आपातकाल, France, Emergency, President Francois Hollande, Terrorist Attack