विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2014

फोर्ट हुड गोलीबारी कांड से विचलित बराक ओबामा

फोर्ट हुड गोलीबारी कांड से विचलित बराक ओबामा
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि टेक्सास के फोर्ट हुड सैन्य शिविर में हुए गोलीकांड से वह बेहद विचलित हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर सहित चार लोग इस घटना में मारे गए और 11 अन्य घायल हुए।

ओबामा ने शिकागो में कहा, हम घटना की बेहद बारीकी से जांच कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस के अनुसार, उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राष्ट्रीय सुरक्षा दल सिर्फ सुरक्षा विभाग के साथ ही नहीं बल्कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) के साथ भी संपर्क में है।

ओबामा ने कहा, मैं सबको इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि इस बात का पता जल्द ही चल जाएगा कि आखिर इस वारदात का कारण क्या था।

उन्होंने 2009 की के गोलीबारी हत्याकांड का हवाला देकर कहा, जाहिर है इस घटना ने फोर्ट हुड में पांच साल पहले हुई वारदात की याद ताजा कर दी है। इस घटना में 13 लोग मारे गए थे और 30 से अधिक लोग घायल हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, फोर्ट हुड सैन्य शिविर, फोर्ट हुड में फायरिंग, Barack Obama, Fort Hood Firing