
हाफिज सईद का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मौजूदा संकट को भारतीय साजिश करार दिया
पनामा लीक मामले में नवाज शरीफ को घेर रहा विपक्ष
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ ने इसे बनाया मुद्दा
सईद ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से पनामा लीक मामले को लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग किए जाने को लेकर पैदा हुए राजनीतिक संकट से कश्मीर का मकसद प्रभावित हो रहा है.
उसने कहा, ''अगर आप विश्लेषणात्मक ढंग से सोचेंगे तो पाएंगे कि इस पूरी अफरा-तफरी और संकट जैसे हालात की वजह से कश्मीर मुद्दा राष्ट्रीय परिदृश्य से गायब हो गया है.''
सईद ने कहा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान, कश्मीरियों की पीड़ा भूल गया है और उसने सत्तापक्ष एवं विपक्ष का आह्वान किया कि वे बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करें ताकि 'वे उन अंतरराष्ट्रीय ताकतों के हथियार बनने से बचें जो पाकिस्तान में राजनीतिक संकट भड़काना चाहते थे.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं