बीजिंग:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 से 16 मई की अपनी आगामी चीन यात्रा की आधिकारिक घोषणा आज 'चीन की ट्विटर' कही जाने वाली माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वेयबो पर की और कहा कि वह चीनी नेतृत्व के साथ सार्थक चर्चा के लिए उत्साहित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा यूज़रों वाले चीनी माइक्रो-ब्लॉग पर लिखा, "दो प्राचीन सभ्यताओं और दो सबसे बड़े विकासशील देशों के बीच मित्रता को मजबूत करने के लिए 14 से 16 मई की चीन यात्रा को लेकर आशान्वित हूं..."
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में यह भी लिखा, "मैं अपनी शियान, बीजिंग और शंघाई की यात्रा और राष्ट्रपति शी चिनफिंग एवं प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ अपनी सार्थक बातचीत का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहा हूं..."
गौरतलब है कि सोमवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चीन यात्रा से पहले वेयबो पर एकाउंट बनाया था, और मंडारिन चीनी भाषा में लिखे अपने पहले पोस्ट में कहा था, "हेलो चाइना... वेयबो के जरिये अपने चीनी मित्रों के साथ संवाद को लेकर उत्साहित हूं..."
चीन के आधिकारिक मीडिया ने लोकप्रिय चीनी सोशल माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वेयबो पर एकाउंट खोलने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह की यात्रा से पहले ही मोदी 'हिट' हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा यूज़रों वाले चीनी माइक्रो-ब्लॉग पर लिखा, "दो प्राचीन सभ्यताओं और दो सबसे बड़े विकासशील देशों के बीच मित्रता को मजबूत करने के लिए 14 से 16 मई की चीन यात्रा को लेकर आशान्वित हूं..."
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में यह भी लिखा, "मैं अपनी शियान, बीजिंग और शंघाई की यात्रा और राष्ट्रपति शी चिनफिंग एवं प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ अपनी सार्थक बातचीत का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहा हूं..."
गौरतलब है कि सोमवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चीन यात्रा से पहले वेयबो पर एकाउंट बनाया था, और मंडारिन चीनी भाषा में लिखे अपने पहले पोस्ट में कहा था, "हेलो चाइना... वेयबो के जरिये अपने चीनी मित्रों के साथ संवाद को लेकर उत्साहित हूं..."
चीन के आधिकारिक मीडिया ने लोकप्रिय चीनी सोशल माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वेयबो पर एकाउंट खोलने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह की यात्रा से पहले ही मोदी 'हिट' हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं