विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2015

श्रीलंका ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की पुष्टि की

श्रीलंका ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की पुष्टि की
फाइल फोटो
कोलंबो:

श्रीलंका सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस द्वीप देश के अगले महीने होने वाले दौरे की पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रिमंडल के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री रजिता सेनारत्ने ने कहा कि मोदी 13 मार्च को तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर श्रीलंका पहुंचेंगे, जिस दौरान वह सरकार के साथ वार्ता करेंगे।

सेनारत्ने ने कहा कि मोदी का दौरा 25 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा। मोदी संघर्ष प्रभावित श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र का भी दौरा करेंगे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना के नई दिल्ली दौरे के एक महीने बाद मोदी का यह दौरा होने वाला है। सिरिसेना ने इससे पहले भारत दौरे को सफल करार दिया था। भारत सरकार के साथ चार महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद वह 18 फरवरी को स्वदेश लौट गए थे, जिसमें से एक असैन्य परमाणु सहयोग भी शामिल है।

इन समझौतों से दोनों देशों के बीच मौजूद आर्थिक, विद्युत, उर्जा, मतस्य पालन और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़े संबंध को मजबूती मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com