विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के बाद आज स्वदेश लौटे। उन्होंने इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की और वाशिंगटन में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया।

पीएम मोदी संबंधों को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड और मेक्सिको भी गए। वह अंतिम यात्रा के अंतिम पड़ाव मेक्सिको से आज तड़के यहां लौटे।

मोदी ने स्वदेश लौटने से पहले ट्वीट किया, ‘‘शुक्रिया मेक्सिको। भारत-मेक्सिको के बीच संबंधों के नए दौर की शुरुआत हुई है और इस संबंध से हमारे लोगों एवं पूरी दुनिया को लाभ होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘पांच दिन, पांच देश। यात्रा के अंतिम पड़ाव मेक्सिको की फलदायी यात्रा के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हुए। मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के अलावा परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता प्राप्त करने के लिए भारत की दावेदारी के लिए 48 देशों के इस समूह के दो अहम सदस्यों स्विट्जरलैंड और मेक्सिको का समर्थन हासिल किया।

उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ओबामा से कई मामलों पर बात की। इसके बाद अमेरिका ने भारत को एक ‘‘बड़ा रक्षा साझीदार’’ बताया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, अमेरिकी कांग्रेस, Narendra Modi, Barack Obama, US Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com