
PM मोदी ने ट्वीट कर मैकरॉन को जीत पर दी बधाई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के इमन्युएल मैकरॉन को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को अधिक सुदृढ़ बनाने की खातिर उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं.
मोदी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘इमन्युएल मैकरॉन को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत पर बधाई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत-फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिये नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमन्युएल मैकरॉन के साथ मिलकर काम करने की खातिर आशान्वित हूं.’’
उल्लेखनीय है कि 39 वर्षीय इमन्युएल मैकरॉन ने रविवार को मैरीन ले पेन को हराकर इतिहास रच दिया और फ्रेंच फिफ्थ रिपब्लिक के 59 वर्ष के इतिहास में अब तक के सबसे युवा राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं.
मोदी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘इमन्युएल मैकरॉन को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत पर बधाई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत-फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिये नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमन्युएल मैकरॉन के साथ मिलकर काम करने की खातिर आशान्वित हूं.’’
उल्लेखनीय है कि 39 वर्षीय इमन्युएल मैकरॉन ने रविवार को मैरीन ले पेन को हराकर इतिहास रच दिया और फ्रेंच फिफ्थ रिपब्लिक के 59 वर्ष के इतिहास में अब तक के सबसे युवा राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं