विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

'मेक इन इंडिया' के लिए निवेश आमंत्रित करने के मकसद से जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी

हनोवर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा के दूसरे चरण में आज हनोवर पहुंचे जहां वह 'मेक इन इंडिया' अभियान में जर्मनी का सहयोग मांगेंगे।

जर्मनी की तीन दिनों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल और उस देश के कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मोदी के जर्मनी की कंपनियों को भारत में निवेश करने और मेक इन इंडिया पहल में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने की उम्मीद है।

बहरहाल, कई भारतीय उस होटल के सामने एकत्र हो गए, जहां प्रधानमंत्री रुके हुए हैं और उन्होंने 'मोदी', मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिया।

मोदी सबसे पहले हनोवर में मेले में हिस्सा लेंगे, जिसमें इस साल भारत सहयोगी देश है। इस मेले में करीब 400 भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें 100 से 120 भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के अलावा 3000 जर्मन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मोदी 'भारतीय पवेलियन' का उद्घाटन करेंगे और भारत-जर्मनी कारोबारी शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। दोनों नेताओं के बीच बर्लिन में विस्तृत चर्चा होगी, जो इस विषय पर केंद्रीत होगी कि भारत के विकास के एजेंडे में जर्मनी किस तरह से काम कर सकता है।

प्रधानमंत्री बर्लिन में रेलवे स्टेशन का भी दौरा करेंगे जो उनकी सरकार के रेलवे के आधुनिकीकरण के एजेंडे के परिप्रेक्ष्य में होगा। वह सीमंस के सुविधा केंद्र भी जाएंगे।

दोनों नेता हनोवर कारोबार शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे जो भारत और जर्मनी के बीच कारोबारी एवं औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने की संभावना पर केंद्रीत होगा।

इसके बाद मंगलवार को बर्लिन में आधिकारिक यात्रा शुरू होने पर मोदी और मर्केल के बीच आपसी हितों से संबंधित द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा होगी।

जर्मनी यूरोपीय संघ में भारत का सबसे बड़ा सहयोगी और दुनिया के 10 शीर्ष कारोबारी सहयोगियों में शामिल है। दोनों देशों के बीच पिछले वर्ष 15.96 अरब यूरो मूल्य की वस्तुओं और सेवाओं का आदान प्रदान हुआ जो 2013 की तुलना में 1.14 अरब यूरो कम है, जो 16.10 अरब यूरो रही थी।

संधीय कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, जर्मनी को भारत से निर्यात आंशिक रूप से बढ़कर 7.03 अरब यूरो हो गया, जबकि जर्मनी से आयात पिछले वर्ष के 9.19 अरब यूरो से घटकर 8.92 अरब यूरो रह गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, जर्मनी, मेक इन इंडिया, पीएम मोदी की जर्मनी यात्रा, अंजेला मर्केल, विदेशी निवेश, PM Modi, Germany, Modi In Germany, Angela Merkel, Make In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com