विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आज, बोले- 'कुछ भी हो इस्तीफा नहीं दूंगा'

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में आज प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. नेशनल असेंबली सचिवालय के अनुसार, सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी.

पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आज, बोले- 'कुछ भी हो इस्तीफा नहीं दूंगा'
लगभग 100 सांसदों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया था.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में आज प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. नेशनल असेंबली सचिवालय के अनुसार, सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार सदन के अध्यक्ष असद कैसर होंगे. सचिवालय की ओर से गुरुवार रात जारी शुक्रवार के सत्र के 15 सूत्री एजेंडे में अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल है. 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, इमरान खान सरकार को अविश्वास मत के माध्यम से कम से कम 172 सदस्यों की आवश्यकता है.

दरअलस सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई असंतुष्ट एमएनए खुलकर सामने आए हैं और सरकार के सहयोगियों ने विपक्ष के साथ जाने की सूचना दी है. इसके अलावा, संसद सदस्यों के दलबदल के संदर्भ में, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) ने गुरुवार को कहा था कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास की कार्यवाही के दौरान सदस्यों द्वारा डाले गए वोटों की गिनती नहीं करना "अवमानना" होगा.

बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता एवं प्रधानमंत्री खान के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है. वहीं रविवार को नेशनल असेंबली सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर शुक्रवार को अहम सत्र आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त किया.

किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दूंगा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा था कि वे किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे. प्रधानमंत्री खान ने अधिक विवरण दिए बगैर कहा था कि, ‘‘मैं किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं आखिरी गेंद (बॉल) तक खेलूंगा और एक दिन पहले मैं उन्हें (विपक्ष को) आश्चर्यचकित करूंगा क्योंकि वे अभी भी दबाव में हैं.'' (भाषा इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: