विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2012

हवाई प्रदर्शनी के दौरान अमेरिकी विमान दुर्घटनाग्रस्त

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में एक हवाई प्रदर्शनी के दौरान शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार पायलट की मौत हो गई।
वाशिंगटन: अमेरिका में एक हवाई प्रदर्शनी के दौरान शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार पायलट की मौत हो गई।

समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना इओवा के डेवनपोर्ट में चल रहे हवाई प्रदर्शनी के दौरान हुआ। पायलट की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि यह एल-39 अलबेट्रोस जेट प्रशिक्षण विमान था और दुर्घटना के समय वह 45 डिग्री पर आकर करतब दिखाने का प्रयास कर रहा था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके मुताबिक तीन विमान एक साथ करतब दिखा रहे थे उसी समय एक विमान में थोड़ी गड़बड़ी दिखी। बाद में वह विमान धरती पर आ गिरा और उसके बाद उसमें विस्फोट हो गया।
दुर्घटना के बाद प्रदर्शनी रोक दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हवाई प्रदर्शनी, Air Show, अमेरिकी विमान दुर्घटनाग्रस्त, Plane Crash
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com