प्रतीकात्मक चित्र
न्यूयॉर्क:
फीनिक्स से बोस्टन जाते वक्त अमेरिकन एयरलाइंस के विमान के कैप्टन की रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद को- पायलट को न्यूयॉर्क के सिराकस में आपातकालीन लैडिंग करनी पड़ी।
कैप्टन माइकल जॉनसन (57) 147 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर जा रहे एयरबस ए 320 विमान के पायलट थे। रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। इसके बाद को-पायलट ने विमान का नियंत्रण संभाला और विमान को सुरक्षित उतारा।
अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ डग पारकर ने कर्मचारियों को भेजे बयान में कहा कि चालक दल के सदस्यों ने माइकल (पायलट), और यात्रियों का विशेष ध्यान रखा।
उन्होंने कहा, हम चालक दल के सदस्यों द्वारा इस मुश्किल घड़ी में किए गए इस सामूहिक प्रयास के लिए इससे ज्यादा गर्व नहीं कर सकते। अमेरिकन एयरलाइंस की प्रवक्ता एंड्रिया ह्यूजली ने बताया कि फ्लाइट 550 रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बज कर 55 मिनट पर फीनिक्स से बोस्टन के लिए रवाना हुई और रास्ते में उसका मार्ग बदलकर उसे करीब सुबह सात बजे उतारा गया।
न्यूयॉर्क के आनोनडागा काउंटी के चिकित्सा कार्यालय ने कहा कि पोस्टमार्टम और शुरुआती परीक्षण से पता चलता है कि यह स्वाभाविक मौत है। उड्डयन विशेषज्ञों ने कहा कि यात्रियों को कभी कोई खतरा नहीं होता, क्योंकि पायलट और को-पायलट उड़ान के लिए समान रूप से सक्षम होते हैं।
कैप्टन माइकल जॉनसन (57) 147 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर जा रहे एयरबस ए 320 विमान के पायलट थे। रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। इसके बाद को-पायलट ने विमान का नियंत्रण संभाला और विमान को सुरक्षित उतारा।
अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ डग पारकर ने कर्मचारियों को भेजे बयान में कहा कि चालक दल के सदस्यों ने माइकल (पायलट), और यात्रियों का विशेष ध्यान रखा।
उन्होंने कहा, हम चालक दल के सदस्यों द्वारा इस मुश्किल घड़ी में किए गए इस सामूहिक प्रयास के लिए इससे ज्यादा गर्व नहीं कर सकते। अमेरिकन एयरलाइंस की प्रवक्ता एंड्रिया ह्यूजली ने बताया कि फ्लाइट 550 रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बज कर 55 मिनट पर फीनिक्स से बोस्टन के लिए रवाना हुई और रास्ते में उसका मार्ग बदलकर उसे करीब सुबह सात बजे उतारा गया।
न्यूयॉर्क के आनोनडागा काउंटी के चिकित्सा कार्यालय ने कहा कि पोस्टमार्टम और शुरुआती परीक्षण से पता चलता है कि यह स्वाभाविक मौत है। उड्डयन विशेषज्ञों ने कहा कि यात्रियों को कभी कोई खतरा नहीं होता, क्योंकि पायलट और को-पायलट उड़ान के लिए समान रूप से सक्षम होते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं