फिलीपींस में 'हेयान' तूफान से करीब 10 हजार लोगों के मारे जाने की आशंका है। उधर, अब हेयान तूफान वियतनाम पहुंच गया है, हालांकि वियतनाम पहुंचने से पहले इसकी गति धीमी हो गई थी।
वियतनाम में इस तूफान की वजह से छह लोगों की मौत की खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि वियतनाम में इसकी रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की थी।
फिलीपींस में आए भयंकर हेयान तूफान की वजह से कम से कम 44 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। हेयान ने फिलीपींस के लेयते सामार और बिकोल में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है।
अधिकारियों का कहना है कि समुद्री लहरें 20 फुट तक ऊंची उठीं, जिसमें सैकड़ों लोग बह गए हैं। राहत और बचाव में जुटे लोगों का कहना है कि उन्हें काफी दिक्कतें आ रही हैं।
हेयान के रास्ते में आने वाले 70 से 80 फीसदी घर ढह हैं। लाखों लोग बेघर हो गए। ऐसे हजारों भूखे बेहाल लोग अब भी राहत सामग्री पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं