फिलीपींस में 'हेयान' तूफान की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई है। एजेंसियों के मुताबिक यह आंकड़ा 10 हजार के पार जाने की आशंका है। तूफान के दौरान 320 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली और जहां से भी यह हवा गुजरी, सब कुछ तबाह करती चली गई। अभी नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
हालांकि राहत का काम तेजी से जारी है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। 'हेयान' नाम के इस तूफान का कहर फिलीपींस के तेक्लोबान शहर में कई घंटों तक बरपा। कई इमारतें और घर पेड़-पत्तियों की तरह उड़ने लगे और तबाही का ऐसा मंजर पसरा, जिसने हजारों लोगों की जीवन लीला को खत्म कर दिया।
'हेयान' तूफान के दौरान लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते रहे, लेकिन मौत उनका पीछा करती रही। बताया जा रहा है कि इस इलाके को कैटगरी 5 के सुपर तूफान से घटाकर कैटगरी 4 में रखा गया था, लेकिन इसकी आशंका जताई जा रही थी कि तूफान बहुत बड़ी तबाही मचा सकता है। 'हेयान' तूफान ने लीते और सामर इलाके में भी जमकर तबाही मचाई। यहां समुद्र में 15 से बीस फुट ऊंची लहरें उठीं। तूफान के बाद लगातार बारिश की वजह से लोगों को अब बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।
कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह बह गईं और बिजली और टेलीफोन की सेवाएं अब भी ठप हैं। इससे राहत कार्य में जुटी टीमों को दूर−दराज के जगहों में जाने में मुश्किल आ रही है। तूफान के रास्ते में वे इलाके भी आए, जो पिछले महीने 7.3 तीव्रता के भूकंप से अब तक उबर नहीं पाए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं