विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2011

फिलीपींस में पत्रकार की गोली मार कर हत्या

मनीला: मीडिया के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में शामिल फिलीपींस में एक मुखर रेडियो प्रसारक की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, पलावन के पश्चिमी द्वीप पर एक रेडियो शो के मेजबान गेरार्दो ओरतेगा को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह अपना शो खत्म करके कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रहे थे। अधिकारी रॉबर्ट डगल ने कहा कि पुलिस ने हमलावर को तुरंत पकड़ लिया, मगर हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, हम अभी यह नहीं कह सकते हैं कि उनकी हत्या रेडियो पर उनके काम करने के कारण हुई है। हत्यारे के साथ और कौन जुड़ा है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलीपींस में अक्सर रसूख वाले लोग पत्रकारों को चुप कराने के लिए ऐसा करते हैं। नेश्नल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इन फिलीपींस का कहना है कि तानाशाह फर्दिनांद मारकोस के पतन और 1986 में लोकतंत्र की स्थापना के बाद 142 पत्रकारों की हत्या हुई है। पिछले साल राष्ट्रपति बेनीग्नो एक्यूनो के सत्ता संभालने के बाद यह दूसरे पत्रकार की हत्या है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपींस, पत्रकार, हत्या