विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2011

फिलीपींस में बाढ़, भूस्खलन में 40 की मौत

मनीला: फिलीपींस के मध्य और दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और 10 लाख से अधिक विस्थापित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंध परिषद (एनडीआरआरएमसी) के हवाले से बताया कि उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण करीब दो करोड़ डॉलर की फसलों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ के कारण सात लोग लापता हैं जबकि आठ घायल हुए हैं। एनडीआरआरएमसी के अनुसार 31 दिसम्बर से मूसलाधार बारिश जारी है। इसकी वजह से 10 लाख 20 हजार लोग मुसीबत में फंसे हुए हैं। इसमें राहत शिविरों में ठहरे 365,050 लोग भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपींस, बाढ़, भूस्खलन, मौत