विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2011

पेशावर में दोहरे धमाके में 34 की मौत

पेशावर के भीड़ भरे बाजार में शनिवार रात हुए दो धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेशावर: पेशावर के भीड़ भरे बाजार में शनिवार रात हुए दो धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये दोनों विस्फोट खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के खबर सुपर मार्केट में हुए। यह प्रांत पिछले कई सालों से आतंकवादियों के निशाने पर है। प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने संवाददाताओं को बताया कि हमले में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 94 अन्य घायल हुए हैं। लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से 21 की हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने लोगों से रक्तदान की अपील की है। एसएसपी (ऑपरेशन्स) इजाज अहमद खान ने बताया कि पहला विस्फोट कम तीव्रता का था, जिसमें कुछ ही लोग घायल हुए थे। इसके कुछ ही मिनट बाद शक्तिशाली दूसरा विस्फोट हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में संवाददाताओं और पुलिसकर्मियों समेत काफी लोग वहां एकत्र हो चुके थे। दोनों विस्फोट देर रात कुछ ही मिनटों के अंतराल में हुए। दूसरा विस्फोट एक मोटरसाइकिल में छिपाई गई आईईडी से किया गया था। घायलों में कई संवाददाता और दो अधिकारियों समेत आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट की अब तक किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इलाके में बिजली नहीं आने से राहत कार्यों में बाधा आ रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करके खोज अभियान शुरू कर दिया है। विस्फोट के समय बाजार में खासी भीड़ थी। इस बाजार में कई होटल हैं। टीवी पर दिखाए फुटेज में मलबा और खून से सने कपड़े दिखाई दे रहे हैं। विस्फोट से बिजली का एक ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुआ है। आग ने कई नजदीकी इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेशावर, धमाका, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com