पाकिस्तान के जमात-ए-इस्लामी प्रमुख मुनव्वर हसन ने कहा है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन जैसे लोग कभी नहीं मरते, बल्कि लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं और ‘संघर्ष का प्रतीक’ बन जाते हैं।
अफगानिस्तान पर आयोजित एक संगोष्ठि में हसन ने आज दावा किया कि अमेरिका अफगानिस्तान से निकलने को लेकर परेशान है, क्योंकि उसे डर है कि ओसामा ‘जिंदा वापस लौट सकता है।’ उन्होंने कहा, ओसामा जैसे लोग कभी नहीं मरते। वे लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं। अमेरिका के विशेष सुरक्षा दस्ते सील ने मई, 2011 में ओसामा को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया था।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब हसन ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने पिछले साल नवंबर में सैन्य कार्रवाई में मारे गए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सरगना हकीमुल्ला महसूद को शहीद करार दिया था। इसको लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं