व्हाइट हाउस ने ब्राजील के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से किये जाने को खारिज करते हुए कहा कि केवल एक ही ट्रंप हैं. बोलसोनारो को रविवार को ब्राजील का राष्ट्रपति चुना गया. तीखे और बेबाक बयानों के लिए मशहूर बोलसोनारो की तुलना कई लोगों ने ट्रंप से की और यहां तक कि उन्हें ‘ट्रॉपिक ट्रंप' अथवा ‘‘ब्राजील का डोनाल्ड ट्रंप'' भी कहा गया. व्हाइस हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने इस तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मेरे विचार से केवल एक ही डोनाल्ड ट्रंप हैं''. सैंडर्स ने कहा कि ब्राजील के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को अमेरिका महत्व देता है. उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं और हम देखेंगे कि उनकी तरफ से क्या होता है''.
गणतंत्र दिवस समारोह के अतिथि नहीं होंगे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका ने भारत का न्योता ठुकराया: रिपोर्ट
दूसरी तरफ, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यह आरोप लगाते हुये एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधा है कि 'फर्जी समाचार मीडिया' पर उनके ट्वीट की गलत व्याख्या की गई और इसे "जानबूझकर गलत तरीके से" रिपोर्ट किया गया. देर रात किये गए ट्वीट में ट्रम्प ने मीडिया संगठन सीएनएन को विशेष रूप से निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘‘फर्जी खबरों के व्यापार में संलिप्त सीएनएन और कुछ अन्य मीडिया संगठनों ने जानबूझकर और गलत तरीके से मेरे बयान को रिपोर्ट किया कि मैंने कहा था कि 'मीडिया लोगों का दुश्मन है'. गलत! बल्कि मैंने यह कहा था कि 'फर्जी समाचार (मीडिया) लोगों का दुश्मन है, दोनों में काफी अंतर है''. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप झूठी सूचना देते हैं - यह अच्छा नहीं है''. ट्रम्प ने ट्विटर पर अपने साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा समर्थकों से पिछले दो दिनों में इस संबंध में किये गये उनके ट्वीटों को पढ़ने के लिए कहा.
डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में शामिल न हो पाने की वजह व्यस्तताएं : व्हाइट हाउस
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं