विज्ञापन
This Article is From May 16, 2014

अमेरिकी सेना ने यौन शोषण के लिए करीब 500 को सजा दी

वाशिंगटन:

अमेरिकी सेना ने पिछले 12 महीने में सामने आए यौन शोषण के मामलों में करीब 500 कर्मियों को काम से हटाया या उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की।

नए आंकड़ों के अनुसार, 13 प्रतिशत शिकायतें दोबारा अपराध करने वालों से जुड़ी थीं।

यौन शोषण एवं इससे जुड़े अपराधों से निपटने को लेकर पेंटागन पिछले कई महीनों से कांग्रेस की आलोचना झेल रहा था। पेंटागन ने गुरुवार को यौन शोषण से जुड़ी अपनी पहली औपचारिक रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के अनुसार, 30 सितंबर को खत्म हुए वित्त वर्ष में यौन शोषण के 1,366 मामले सामने आए। इनमें सेना और नेशनल गार्ड के 496 कर्मी आरोपी बनाए गए थे।

अधिकारियों ने माना कि यौन शोषण की शिकायतों की तरह ही यौन शोषण के मामले भी प्रकाश में कम आ पाते हैं। ये मामले और सामने आए इसके लिए ठोस प्रयास किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिकी सेना, सेना में यौन शोषण, US, US Army, Sexual Harassment In Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com